बकोल्ज रिले ( Buchholz Relay)
एक्सप्लोजन वेंट (Explosion vent) तथा बकोल्ज रिले (Buchholz relay) एक स्थान पर स्थापित होते हैं |बकोल्ज रिले, मुख्य सुरक्षा युक्ति है, जो ट्रांसफार्मर (transformer) में आंतरिक दोष( Internal fault) पैदा हो जाने की स्थिति की सूचना एक अलार्म - बैल ( Alarm bell) बजाकर देती है और साथ ही ट्रांसफार्मर को स्रोत से विसंयोजित कर देती है| इसकी संरचना चित्र में दर्शाई गई है
सामान्यता इसका उपयोग अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर में ही किया जाता है| इस रिले में दो फ्लोट होते हैं और इन से जुड़े दो मरकरी स्विच होते हैं| जब तेल में ऊष्मा के कारण गैस अधिक पैदा हो जाती है तो फ्लोट first नीचे गिर जाता है, जिससे एक विद्युत घंटी परिचालित होती है ,जो ट्रांसफार्मर की इस स्थिति की सूचना देने का कार्य करती है इसके अतिरिक्त यदि तेल बहुत अधिक गर्म हो जाए (100 degree celcius से अधिक)तो हुआ तीव्रता से कंजरवेटर की ओर जाता है| तेल की तीव्र गति के कारण Second फ्लोट दूसरे मरकरी स्विच के द्वारा ट्रासफार्मर को स्रोत से विस तो विसंयोजित कर देता है|



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें