गुरुवार, 30 सितंबर 2021

p-n जंक्शन डायोड || (p-n Junction Diode)

     p-n जंक्शन डायोड         (p-n Junction Diode)

p-n जंक्शन डायोड  दो टर्मिनल वाली p-n जंक्शन से निर्मित एक युक्ति है जिसमें धारा का प्रवाह एकदिशीय होता है | धारा के प्रवाह की विपरीत दिशा में यह युक्ति अत्यधिक प्रतिरोध प्रस्तुत करती है , जिसके कारण उस दिशा में धारा का प्रवाह अवरुध्द होता है | एकदिशीय धारा प्रवाह के कारण इसे एकदिशीय युक्ति भी कहते हैं | इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में डायोड का प्रयोग स्विच की भाति किया जाता है इसके अतिरिक्त इसका प्रयोग रेक्टिफायर परिपथ में ऐसी को डीसी में परिवर्तित करने के लिए भी  किया जाता है| 









उपरोक्त चित्र मे अर्धचालक डायोड का ग्राफिक चिन्ह तथा परिपथ  चिन्ह प्रदर्शित किया गया है परिपथ चिन्ह  में तीर का निशान धारा की दिशा को प्रदर्शित करता है |

p-n जंक्शन डायोड के प्रकार :-

p-n जंक्शन डायोड के निर्माण में प्रयुक्त अर्धचालक पदार्थ के आधार पर डायोड मुक्ता निम्न दो प्रकार के होते हैं

1.जर्मेनियम डायोड (Germanium diode)

यह डायोड्स जर्मेनियम नामक तत्व से तैयार किए गए p-type तथा n-type की क्रिस्टलो को ऊष्मा प्रक्रिया द्वारा जोड़कर बनाए जाते हैं इनका विभव प्राचीर (potential barrier) 0.1V से 0.3V तक होता है इसका उपयोग रेडियो तथा टीवी रिसीवर में डिटेक्शन के लिए किया जाता है |

Germanium diode




2.सिलिकान डायोड (silicon diode)

ये डायोड सिलिकॉन नामक तत्व से तैयार किए गए p-type तथा n-type के क्रिस्टलो को ऊष्मा प्रक्रिया द्वारा जोड़कर बनाए जाते हैं इनका विभव प्राचीर (potential barrier) होता है इसका उपयोग रेक्टिफिकेशन के लिए किया जाता है इस कार्य के लिए 1000 वोल्ट तथा 10 एंपियर तक विद्युत धारा वाहन क्षमता वाली सिलीकान डायोड बनाए जाते हैं |

Silicon diode





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

                    Circuit diagram Code #define SENSE A0 void setup() { pinmode(SENSE, INPUT); pinMode(13, OUTPUT); pinMode(LED_BUILTIN, OU...